Accident scene with injured boy and ambulance illustration

बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव के पास दो दिन पूर्व एक किशोर की सड़क हादसे में घायल के बाद इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर बवाल मच गया। पटना में हुई मौत के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों ने रोना-धोना करते हुए एनएच 31 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत कराया।

By LNB-9

error: Content is protected !!