पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के शिवम ढाबा के पीछे गंगा घाट पर स्नान करने के क्रम में एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से गंगा नदी से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि अधेड़ व्यक्ति रामवरण महतो, जो मलाही का निवासी था, वह गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।