बाढ़। अहले सुबह गंगा नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव सिंथु, थाना-मानपुर, नालंदा जिला का रहने वाला 13 वर्षीय चंद्रशेखर अपने दादा के काम-क्रिया के बाद शुद्धिकरण के लिए परिवार सहित गंगा-स्नान करने आया था। उसके चाचा ने बताया कि गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जहां वह डूब गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम तथा गोताखोरों को बुलाकर नदी में शव को ढूंढने का प्रयास किया गया। घंटों प्रयास करने के बाद किशोर के शव को गंगा नदी से निकाल लिया गया तथा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताते चलें कि गंगा नदी के खतरनाक घाटों पर प्रशासन की मनाही के बावजूद कई लोग स्नान करने के लिए चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।