बाढ़ । एक तरफ बाढ़ नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर तरह-तरह के पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं तथा जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बाद शहर के तमाम जगहों पर पड़े कूड़े के ढेर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले पांच 6 दिनों से कूड़े का उठाव नहीं होने के कारण गंदगी सड़कों पर पकड़ती जा रही है। जिससे आने जाने वाले लोगों को तो परेशानी होती ही है। स्थानीय लोगों को गंदगी की बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे कई प्रकार की खतरनाक बीमारियों को फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है। गोला रोड, बनारसी घाट, उमानाथ सहित कई इलाकों में कूड़े का उठाव नहीं होने से कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है ।
स्थानीय लोग बताते हैं कि आउटसोर्सिंग के तहत जो लोग हर घर जाकर पूरा लेने का कार्य किया जाता था, वह भी पिछले कई दिनों से बंद है। अतः नगर परिषद को जल्द से जल्द लोगों को गंदगी से निजात दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।