बाढ़ थाना क्षेत्र के कलारी रोड के पास तेज गति से आ रही कार ने एक साइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद कार सवार ने साइकिल को कई मीटर घसीटते ले गये। गनीमत रहेगी साइकिल सवार सड़क के किनारे गिर गया। साइकिल सवार बाल-बाल बचा। यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। वहीं सीसीटीवी कैमरे से कार के मालिक की पहचान की जा रही है। अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया।