पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जगदीशपुर गांव में भारी मात्रा में अफीम की खेती हो रही है। अफीम की खेती की सूचना बाढ़ एएसपी को दी गई। इसके सत्यापन के लिए एएसपी के नेतृत्व में दलबल के साथ मौके पर पुलिस पहुंची, तो सूचना सही पाया गया। रहा वास लगभग एक बीघा में लगे अफीम के खेत को नष्ट किया जा रहा है। एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि यह खेत किसका है और किसने इसमें अफीम लगाया है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।