बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों द्वारा निकालकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पंचशील नगर का रहने वाला किरण राय गलती से अपने घर में ही बने कुएं में गिर गया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। आसपास के लोगों ने जब कुएं में गिरने की बात जानी तो दौड़कर किसी तरह से उसे कुएं से निकाला गया। फिलहाल पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है।