पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भू-विस्थापित किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहे एचएमकेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि 2021 में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के साथ भू-विस्थापित किसानों को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 45 दिन के अंदर भू-विस्थापित किसानों को बोनस मिल जाएगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला है। उसके बाद एनटीपीसी के अंतर्गत जो भी कार्यक्षेत्र आते थे, सबमें कुछ न कुछ विकास का कार्य किया जाता था, लेकिन पिछले 5 वर्षों से भू-विस्थापित किसानों के क्षेत्रों में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी में जिन स्थानीय लोगों का जमीन चला गया है, उनको मेंटेनेंस में जो भी मैन पावर की जरूरत हो, उसमें स्थानीय लोगों को रखा जाए। लेकिन यहां के लोगों का दुर्भाग्य है कि एनटीपीसी के द्वारा मेंटेनेंस कार्यों के लिए दूसरे क्षेत्र के लोगों को रखा गया है तथा यहां के लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। एनटीपीसी के अधिकारियों ने भी भू-विस्थापित किसानों को 45 दिन में बोनस देने की बात कही थी, लेकिन जब उन्होंने भी कोई रुचि नहीं दिखाई और केवल बोल कर रह गए, तो हिंद मजदूर किसान पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने भुस्थापित किसानों के न्याय के लिए पटना जिलाधिकारी को एक लिखित प्रतिवेदन सौंपा है, जिन्होंने ये आश्वाशन दिया है कि एक सप्ताह में बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी तथा एनटीपीसी के पदाधिकारी को नोटिस दिया जाएगा। इस बाबत 16 अगस्त को एक बैठक भी की जानी है, उसके बाद भी यदि न्याय नहीं मिलता है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।