पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। हिंद मजदूर किसान पंचायत एवं एनएफआईटीयू के तत्वावधान में एनटीपीसी बाढ़ परियोजना से प्रभावित भू विस्थापित किसानों एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर आधारित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के आदेश पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह को सौंपा गया। संगठन की ओर से इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर उज्ज्वल प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष अंतरिक्ष अभिषेक, संयुक्त मंत्री मिहिर कांत सहाय, शंभू राय, इंदर महतो, उमाशंकर राम, लाल बाबू साव, आदि लोग शामिल रहे। इस बाबत बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के भू विस्थापित किसानों की समस्या के संदर्भ में संगठन की ओर से जिलाधिकारी पटना को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!