बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढीवर से सटे गंगा नदी के किनारे से बालू खनन जारी है तथा प्रशासन की दिशा-निर्देश की अवहेलना करते हुए बड़े पैमाने पर बालू की ढुलाई हो रही है। दरअसल प्रशासन की ओर से यह दिशा-निर्देश दिया गया है कि ट्रेक्टर के माध्यम से बालू या मिट्टी को ऊपर से ढककर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जाए, लेकिन प्रशासन के नियमों की अवहेलना करते हुए ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई तो की जाती है, लेकिन ऊपर से ढके नही होने के कारण प्रदूषण तो फैलता ही है, साथ ही साथ सड़कों पर बालू या मिट्टी के गिरने से सड़के खराब हो जाती है और बरसात के दिनों में सड़कों पर फिसलन आ जाती है जिससे लोग गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी होते रहते हैं।
दूसरी तरफ बालू करोबारी लगातार नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बालू का खनन करने में जुटे हुए हैं। गंगा नदी में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए जाने से गंगा के जलस्तर बढ़ते समय यह काफी खतरनाक हो जाता है और कई लोगों की इस गड्ढे में डूबने से मौत भी हो जाती है। तब ग्रामीणों द्वारा हाय-तौबा मचायी जाती है। इस गंभीर समस्या के प्रति प्रशासन भी सचेत नहीं है। जरूरत इस बात की है कि कोई भी कार्य जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।