पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भारत सरकार द्वारा घोषित अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर बाढ़ की एनटीपीसी इकाई के सी.आई.एस.एफ. अग्निशमन शाखा द्वारा दिनांक 14 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया जिसका थीम “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें “ विषय पर आधारित हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनटीपीसी संयंत्र के परियोजना प्रधान कार्यकारी निदेशक विजय गोयल,उप कमाण्डेन्ट के औसुब भाटे मयंक भारत, दीपक कुमार देहुरी CGM (O&M),अमिताभ भौमिक GM (Operation) Sukhamoy Roy, GM (Maintanence), एनटीपीसी संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, व के औसुब के अधिकारी एवं कर्मचारीओ द्वारा शहीदों को पुष्प माल्य चक चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं सी.आई.एस.एफ. के बल सदस्यों द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी शपथ ली गई।
मुख्य अतिथि एव गणमान्य अतिथियो द्वारा अग्नि से बचाव व रोकथाम के प्रसार के लिए बुक लेट व पाम्पलेट का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि विजय गोयल द्वारा 14.04.2024 से 20.04. 2024 तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम के बैनर तथा अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन सप्ताह के शुभारम्भ की घोषणा की।
परियेजना प्रधान विजय गोयल ने इस अवसर पर सी.आई.एस.एफ. की अग्निशमन सेवा की कार्य कुशलता की प्रसंशा करते हुए बताया कि न सिर्फ संयंत्र में अपितु संयंत्र के आस-पास बाढ़, मोकामा, पंडारक, बख्तियारपूर एवं फतुआ (पटना) में भी समय-समय पर कई आगजनी की घटनाओं को नियंत्रित किया तथा जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की गई हैं। सी.आई.एस.एफ. अग्निशमन शाखा द्वारा किए गए इन कार्य की स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस द्वारा भी सराहना की गई हैं।
सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान संयंत्र के सभी कर्मचारियों, श्रमिकों, आस-पास के क्षेत्र में स्थित स्कूली बच्चों, जन साधारण एवं महिलाओं को भी आग से सुरक्षा के प्रति जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिये जायेंगे। इन कार्यक्रमों से बाढ़ क्षेत्र के जन मानस में आग से सुरक्षा के प्रति चेतना का संचार होगा जिससे भविष्य में आगजनी की घटनाओं से जीवन एवं सम्पत्ति की सुरक्षा प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा सकेगी। कार्यक्रम के आयोजन में उप कमाण्डेंट भाटे मयंक भारत निरीक्षक / अग्नि रतन पाल तुरकाने निरीक्षक / अग्नि शशिधर यामा, एवं अग्निशमन शाखा के सदस्यों की महत्यपूर्ण भुमिका रही।