पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ही रात में दो दो लोगों को मारी गई गोली से बाढ़ की पुलिस सकते में है। बता दें कि अकबरपुर के बाद दूसरी घटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र की है जहां रात्रि में एनटीपीसी के गार्ड को अज्ञात लुटेरे ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। एनटीपीसी के निजी कंपनी में कार्यरत रमेश कुमार गार्ड की नौकरी करते हैं रात्रि में रखवाली के दौरान एक अज्ञात लुटेरे ने उन्हें गोली मार दी जिसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ एनटीपीसी के आवासीय परिसर में कंपनी के निजी गार्ड रमेश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की जिसे गंभीर हालत में एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की है।घायल गार्ड जमुई जिला कजरा का रहने वाला बताया जाता है। इस मामले में फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। बाढ़ में लगातार एक वर्षों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है जो बेहद चिंतनीय एवं दुःखद है।