बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ बीती रात 10:00 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत पीड़ित नीतीश कुमार ने एनटीपीसी थाना को आवेदन लिखकर अज्ञात बदमाशों की पहचान कर उस पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। नीतीश कुमार ने आवेदन में लिखा है कि वह बेगूसराय जिला के भगवानपुर का रहने वाला है, जो पिछले 7 वर्षों से एनटीपीसी बाढ़ में वैगन टिप्पलर सीएचपी एरिया हरी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत है।

बीती रात जब वह 10:00 बजे अपने रूम के नीचे स्थित एक दुकान से कुछ सामान लेने आया। जैसे ही वह दुकान पर खड़ा हुआ, अज्ञात 6-7 लोगों ने उस पर हमला कर दिया तथा उसके पास से वोडाफोन सिम लगा हुआ एक मोबाइल भी छीन लिया। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए एनटीपीसी थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!