पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी स्थित नोट्रे डेम एकेडमी में Annual concert 2024 का आयोजन स्कूल के प्ले ग्राउंड में किया गया। इसका थीम था गार्डियन ऑफ द ग्लोब।स्कूली बच्चों ने पर्यावरण के बचाव को लेकर एक से बढ़कर एक संगीत और नृत्य के साथ प्रदर्शन किया एवं इस माध्यम से पर्यावरण का बचाव (जल जीवन हरियाली)हमारे जीवन में कितना जरूरी है; इसका संदेश दिया। पेड़ हो या पानी या हो हवा सभी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी को आगे आने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक संगीत पर अपनी कला का प्रदर्शन छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कविता राव (मंदाकिनी कल्ब प्रेसिडेंट) दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मैरी सुनीता के साथ शिक्षकों में बबली,रमन,सीता,सबनम,सपना,वही छात्र छात्राओं में अदिरा पाण्डेय,दीपिका,वीर, दिव्यम श्रृष्टि आदि मौजूद रहे। इस मौके पर चीफ गेस्ट ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं प्रिंसिपल ने वोट ऑफ थैंक्स के दौरान बच्चों की परफॉर्मेंस को सराहा।