बाढ़। मैट्रिक की परीक्षा शुरू होते ही बाढ़ के नेशनल हाईवे सहित कई सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। गुरुवार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मोड़ से लेकर भुवनेश्वरी चौक तक दोपहर में घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम आदमी का आवागमन घंटो बाधित रहा। अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज से सटे नेशनल हाइवे 31 के जाम हो जाने से बाढ़ के विभिन्न रूटों में जाने वाले यात्री फंस जाते है और वह अपने गंतव्य स्थान तक समय से नही पहुंच पाते है। हालांकि पुलिस जाम हटाने के लिए मशक्क़त करते देखी गई। बड़े वाहन तो बड़े वाहन, दोपहिया वाहनों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जाम की स्थिति के कारण खुद परीक्षार्थी भी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि यदि वे समय से परीक्षा केंद्र पर नही पहुचे तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जा सकता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!