पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महासदस्यता अभियान के तहत बाढ़ के विभिन्न कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया। आज संत संध्या दास महिला कॉलेज, ए एन एस कॉलेज सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भी सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को एबीवीपी की सदस्यता दिलाई गई। प्रभारी रिकुल कुमार ने कैंपस में 365 दिन सक्रियता दिखाने वाली एकमात्र एबीवीपी से जुड़ने का आग्रह करते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं को जोड़ा।
इस मौके पर शुभम सिंह, सूरज कुमार, विशाल राज, प्रिंस कुमार, झुना कुमार, सूरज त्रिवेदी, विकास कुमार, हरेराम कुमार, रीत कुमारी, वंदना कुमारी, पूजा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पायल कुमारी, राजनंदनी, शिल्पी कुमारी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।