पटना एमएलसी सीट से अनंत सिंह समर्थित राजद में कार्तिक मास्टर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार लल्लू मुखिया को 180 वोट के अंतर से मात दी। एमएलसी चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ ‘लल्लू मुखिया’ को कुल 1663 वोट मिले, जबकि राजद के उम्मीदवार कार्तिक सिंह को 1842 वोट प्राप्त हुए।
इस प्रकार 180 मतों के अन्तर से इस सीट पर राजद के कब्ज़ा हो गया। जदयू के वाल्मीकि सिंह तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें कुल 1386 वोट प्राप्त हुए। पटना सीट पर पहले से ही त्रिकोणीय कांटे की टक्कर होने के आसार व्यक्त किए जा रहे थे। वहीं छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए के उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीत लिया।