बाढ़। पटना जिला स्थानीय निकाय एमएलसी सीट को लेकर चुनावी अभियान तेज हो गया है। चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के बीच जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। इसी क्रम में पटना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कर्णवीर सिंह यादव उर्फ ‘लल्लू मुखिया’ ने मंगलवार को मसौढ़ी प्रखंड में अपना चुनावी अभियान जारी रखा। उन्होंने वहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिले। इस दौरान उन्होंने मुखिया नरेंद्र कुमार, सूरजदेव कुमारी टेनारी, सुरेंद्र प्रसाद नदौल, संतोष कुमार नदौल से मुलाकात की। वहीं दूसरी तरफ दौलतपुर के मुखिया वीरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य गुड्डू कुमार (नदौल), गौतम कुमार मुखिया नदौल, अजित मुखिया बेरा, मृत्युजंय सेठ (मुखिया,नूरा), तथा प्रखंड प्रमुख मसौढ़ी से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।