बाढ़। पटना स्थानीय निकाय प्राधिकार के एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रचार की गति चरम सीमा पर है। सभी प्रत्याशी अपना-अपना चुनाव प्रचार करने के लिए पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास जा-जाकर अपने-अपने पक्ष में मत देने की अपील कर रहे हैं। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे।

इसी क्रम में शुक्रवार को राजद के पटना जिला स्थानीय प्राधिकार एमएलसी प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर साहब के पक्ष में राजद नेत्री शगुन सिंह, बाढ़ जिलाध्यक्ष महेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, राजद के जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव, राजद नेता पंकज यादव, चुनाव प्रचार करने बाढ़ विधानसभा के रामनगर दियारा पंचायत पहुंचे, जहां वे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्यों से मुलाकात कर राजद के पक्ष में अपना वोट देने की अपील की।

वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी, समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव ने भी के जगहों पर चुनाव प्रचार किया।

इसी क्रम में गत गुरुवार को कर्णवीर सिंह यादव स्वयं अपने समर्थकों के साथ अथमलगोला के बहादुरपुर पंचायत, कल्याणपुर पंचायत, रामनगर करारी, नगर परिषद खगौल, बख्तियारपुर के करनौति पंचायत, फतुहा के मसाढ़ी पंचायत, पटना के पानापुर दियारा, पटना के शहरी क्षेत्र में वार्ड नं-1, दानापुर के मानस पंचायत, कासिमचक पंचायत तथा फतुहा के खुसरूपुर पंचायतों में ‘डोर-टू-डोर’ जाकर धुआंधार चुनाव प्रचार किया।

अन्य दलों एवं कर्णवीर सिंह यादव के चुनाव प्रचार में जो समर्थकों की भीड़ का अंतर देखने को मिल रहा है, उससे यह कहा जा सकता है कि कर्णवीर सिंह यादव चुनाव प्रचार में पूरी मेहनत कर रहे हैं। कर्णवीर सिंह यादव के चुनाव प्रचार में समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई।

विदित हो कि 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। फिलहाल पटना के हॉट सीट पर सबकी नजर जमी हुई है। पटना में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि 7 अप्रैल को जीत की ऊंट किस करवट बैठती है? चुनाव में किसे मिलेगा ताज और किसे मिलेगी करारी हार, यह 7 अप्रैल को ही मतगणना के बाद पता चल पाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!