पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बिचली मलाही में जदयू के संगठन विस्तार सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी तथा अरविंद केजरीवाल पर एक साथ निशाना साधा है। संगठन विस्तार सह सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में शनिवार को लगभग 5 बजे मीडिया से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से काई लग जाता है, उस प्रकार से दिल्ली को कजरी लग गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी खजाने को रेवड़ी की तरह अरविंद केजरीवाल लूटा रहा थे तथा दो पर एक शराब फ्री बांट रहे थे। देश के संसदीय इतिहास में जेल में रहकर सरकार को चलाना, यह सब जनता देख रही थी, तो जनता का जनादेश उनके खिलाफ आया है और भविष्य के लिए यह संकेत है कि कोई आदमी भविष्य में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार न समझे। उन्होंने तेजस्वी को कहा कि वे दिल्ली में चित के साथ है कि पट के साथ है। वहीं इस मौके पर बाढ़ के मयंक राज को युवा जदयू का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया तथा सभी नवमनोनित प्रखंड अध्यक्षों को अंगवस्त्र और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर शंकर सिंह संगठन इकाई जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी जदयू नेता शंभू नारायण सिंह, अमलेश चंद्रवंशी, राणा उदय सिंह, युवा जदयू नेता दीपक कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!