बाढ़। पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन चुनाव 2022 के मद्देनजर बाढ़ के सवेरा हॉल में एनडीए के बड़े-बड़े दिग्गज़ पहुँचे, जहां उन्होंने जदयू के एमएलसी प्रत्याशी बाल्मीकि सिंह को जीताने की अपील की। बताते चलें कि बाढ़ के सवेरा हॉल में जदयू के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर के स्थानीय सांसद ललन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में रामकृपाल यादव, चंदेश्वर चंद्रवंशी, स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नीरज सिंह आदि बड़े नेताओं ने शिरकत किया।

क्या कहा ललन सिंह ने?

निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली बार जो जीत कर गए थे, वो एक बार भी आप लोगों से मिलने नहीं आये। बाल्मीकि सिंह आप लोगों के बीच के नेता हैं, इसलिए इन्हीं को जिताना है। पिछली वाली गलती आप लोग इस बार ना करें। उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार मुकाबला बहुत कड़ा होने वाला है। उन्होंने पूरा नाम न लेते हुए कहा कि हुए बाल्मीकि सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार कर्णवीर सिंह यादव उर्फ ‘ लल्लू मुखिया’ से टक्कर है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत निर्वाचित प्रतिनिधियों को पहले कभी मानदेय नही दिया जाता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को मानदेय देने का काम शुरू किया है। वे हर व्यक्ति का ख्याल रखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि बाल्मीकि सिंह जीतेंगे तो विकास होगा, नाम भी होगा और आगे भी बढ़ेंगे। विकास पुरुष नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है।

इसके अतिरिक्त जदयू के नीरज सिंह, भाजपा के राम कृपाल यादव, जदयू के चंदेश्वर चंद्रवंशी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सवेरा हॉल में खचाखच भरे हुए थे। मौके पर बाढ़ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव शंकर सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चंद्रवंशी, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के सत्येंद्र प्रसाद सिंह, मुकेश आदि मंच पर उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!