बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार के आवास में चल रहे रिपेयरिंग पारी के दौरान नल के पाइप लाइन को तोड़ने के दौरान एक विशाल गेहूंमन सांप को देखकर मजदूर भागने लगे, तभी एसडीओ सुमित कुमार ने आसपास के सपेरे को बुलवाकर सांप को सुरक्षित निकलवा कर दूसरे जंगली इलाकों में छुड़वाने का काम किया। एसडीओ ने बताया कि पर्यावरण के ख्याल से सांपों का जीवित रहना बेहद जरूरी है, इसलिए सांप को सुरक्षित उसके जंगली इलाके में छुड़वाने का काम किया गया।