पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बेलछी थाना की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर लेने के मामले में अमित कुमार नामक एक व्यक्ति को पटना स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी बाढ़ भारत सोनी ने बताया कि अमित कुमार ने किसी व्यक्ति के मोबाइल से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर पेटीएम के माध्यम से अलग अलग खाता पर करीब 2 लाख 86 हजार 742 रुपए ट्रांसफर कर लिया था, जिसके बाद वादी संदीप कुमार, जो बेलछी थाना क्षेत्र के मसत्थू के निवासी हैं, के लिखित शिकायत पर बेलछी थाना कांड संख्या 101/23 धारा 419/420 एवं 67 ‘सी’ आईटी एक्ट के तहत दर्ज की गई थी, जिसके आलोक में घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए साईबर अपराधी तक पहुंचने के लिए तथा उसका उद्भेदन करने हेतु बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिन्होंने आसूचना संकलन तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधी की पहचान की तथा पटना के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। आगे उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन ठगी का मामला देखने को मिल रहा है। तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आ रही है। हालांकि इसमें आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

By LNB-9

error: Content is protected !!