पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी पवन कुमार के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 63 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पवन कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका लिए हैं कि नही, यह कॉल पर पूछा गया था। पवन कुमार ने फोन पर बताया कि कोरोना का टीका ले चुके हैं। ठगी करने वाले ने कहा कि यहां शो नही कर रहा है, इसलिए हम एक लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक कर ओटीपी देने से यहां पता चल जाएगा कि आपने कोरोना का टीका लिया है। उसने ऐसा ही किया और उसके अकाउंट से 63 हजार रुपए गायब हो गए। इस बाबत भदौर थाने में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।