बाढ़। बाढ़ के जगन्नाथन हाई स्कूल के पास चिल्ड्रेन पार्क में बीटी रात आयोजित एक शादी समारोह के दौरान चल रहे ऑर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में नशे की हालत में एक युवक कट्टा लहरा रहा था। किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना बाढ़ थाना प्रभारी राजनंदन को दी गयी। सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी कर ली तथा 28 वर्षीय प्रिंस कुमार, पिता-चन्दन कुमार को तालिवपुर, वार्ड नं० 17 से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा तथा 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत के तहत शनिवार के दिन जेल भेज दिया गया। बता दें कि जगन्नाथन उच्च विद्यालय के सामने नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कन्या पक्ष के द्वारा बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।