बाढ़। महाराष्ट्र के मुंबई यूनिवर्सिटी बीके बिरला कॉलेज कल्याण में 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले रग्बी खेल में बिहार एक बार फिर से उप विजेता बन गया है। बता दे कि बिहार की टीम पहले भी इस खेल में उप विजेता रह चुकी है।
पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी की टीम कई टीमों को शिकस्त देती हुई फाइनल में पहुंची थी। फाइनल मैच के विजेता पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी रही। कोच स्वीटी चौधरी ने बताया कि कैप्टन आरती, गुड़िया, काजल,अंशु,रुक्मिणी, प्रिया, नेहा, सरिता, प्रियंका ने फाइनल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
कोच मैनेजर के रूप में अशोक कुमार सिंह का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
रग्बी खेल में जिस प्रकार से बिहार की टीम कोच स्वीटी चौधरी के अगुआई में काम कर रही है, उससे ऐसा लगता है कि बिहार एक न एक दिन रग्बी खेल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगुवाई जरूर करेगा।