कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी में आधा दर्जन डकैतों ने एक रिटायर राजस्व कर्मचारी के घर को निशाना बनाते हुए चार नकाबपोश बंदूक की नोक पर अंदर घुसे और घरवालों के हाथ-पैर को बांधने के साथ मुँह में कपड़ा ठूस कर घर में रखे नगद रुपए और ज्वेलरी निकाल कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।


बताया जा रहा है कि रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी कपिलदेव पंडित और उनकी पत्नी रिटायर टीचर पुष्पा रानी घर में मौजूद थे। इसी दौरान डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाने के साथ दहशत में रहने की बात बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से साक्ष जुटाने में जुटी है। जबकि घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है।