बाढ़। दानापुर मंडल रेल के बख्तियारपुर और बाढ़ रेलवे स्टेशन के बीच कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई से लूटपाट एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायल अवस्था में पीड़ित का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पीड़ित दिलीप कुमार बाढ़ बाजार वलीपुर मोहल्ला का निवासी है, जो प्रतिदिन अथमलगोला बाजार सोना चांदी का कारोबार करता है, जहां स्वर्ण आभूषण का दुकान है। दिलीप कुमार ने बताया कि वह हर दिन की तरह दुकान बंद करने के बाद कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर वापस बाढ़ लौट रहे थे। इसी बीच एकाएक किसी ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया। इसी दौरान करीब 7-8 की संख्या में हाथ में पिस्टल लिए हुए बदमाश ट्रेन पर चढ़ गए और उसके पास आ गए। फिर जबरन उससे बैग और जेवरात छीनने लगे। उसने जब इसका विरोध किया, तो पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया एवं 3 लाख नकद तथा जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस दौरान ट्रेन में एक भी सुरक्षा बल के जवान नजर नहीं आए। जब बाढ़ में ट्रेन रुकी तो वह इलाज करवाने के लिए सीधा हॉस्पिटल चला आया। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि रेलवे की स्थिति दिन प्रतिदिन कितनी बुरी होती का रही है। अभी तक लोग रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं से आतंकित थे, लेकिन अब आम जनता के लिए ट्रेन से सफर करना कितना खतरनाक और जोखिम भरा बनते जा रहा है। बता दें कि कुछ कई व्यापारी अपने जीविकोपार्जन के लिए बाढ़ से पटना आते जाते हैं। ऐसे में व्यापारियों के साथ साथ आम लोगों में भी दहशत का माहौल बनता जा रहा है, क्योंकि ट्रेन में अब सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। यह हैरत की बात है कि रेलवे में आरपीएफ और जीआरपी की बहाली यात्रियों की सुरक्षा के लिए की जाती है, लेकिन यात्रियों को सरेआम ट्रेन में लूट लिया जाता है। ऐसे में उस ट्रेन में जिस रेल सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी दी गई थी, उसपर आगे क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात होगी।