पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। 22 अगस्त की संध्या सम्यागढ़ थाना क्षेत्र से सटे अजगरा बकावाँ पंचायत के महिला मुखिया रीना देवी के देवर कमलेश सिंह उर्फ रंजन सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद मामले में कुल 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत के पूर्व मुखिया दीपक कुमार सिंह का नाम आने पर उनकी पत्नी नीलम देवी ने बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर अपने पति को गलत तरीके से फंसाए जाने की बात कही है।
लिखे गए पत्र में पुलिस से विनम्र निवेदन किया गया है कि मामले की सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए, जब घटना के वक्त दीपक कुमार गांव स्थित बालू-गिट्टी की दुकान पर बैठे हुए थे। दीपक कुमार का कमलेश सिंह से किसी प्रकार का लेना-देना नहीं है और ना ही राजनीतिक रंजिश है। फिर भी उन्हें बेवजह मुकदमे में फंसाया गया है। पुलिस से निवेदन है कि मामले की सही तरीके से जांच करते हुए उनके पति को निराधार आरोपों से मुक्त किया जाए।