बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। प्रारंभ में घर वालों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए। उसके बड़े चाचा राम ग्रेट ने बताया कि जब वह जा रही थी, तो तार लटका हुआ था जो वह देख नहीं पाई और करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका का नाम 14 वर्षीय अनीता कुमारी बताया जाता है। मौत होने से उसके घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी जाएगी।