बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के चंपापुर गांव में बीती रात 5 वर्षीय बच्चे की करने लगने से मौत हो गई, जिसका अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक 5 वर्षीय बच्चा भरत कुमार घर के पास खेल रहा था, तभी वह बिजली के नंगे तार के चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इलाज के लिए उसे नजदीक के चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है।