बाढ़। बाढ़ के राणा बिगहा पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में रविवार की दोपहर बथानी में खेलने के दौरान करंट लगने से एक बालक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि 7 वर्षीय अभिषेक कुमार खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बथानी की ओर चला गया, जहां नंगे तार में करंट दौड़ रहा था। उसी दौरान वह तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जब परिजनों ने बच्चे को जमीन पर गिरा हुआ देखा, तब उसे आनन-फानन में चिकित्सा के लिए अनुमंडल अस्पताल, बाढ़ ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया और विलाप करने लगे। परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।