पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ अनुमंडल के रैली इंग्लिश गांव में एक महिला बिजली के करंट लग जाने से बुरी तरह जख्मी हो गई। जब तक परिजन आते, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। बेहोशी की अवस्था को आनन-फानन में उनके परिजन के द्वारा बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार वह अपने ही घर में बिजली का पंखा चलाने के लिए स्विच के पास गई। स्विच टूटा हुआ था, जैसे ही स्विच को ऑन किया, वह करंट की चपेट में आ गई। महिला का नाम सोनी देवी, पति- धीरज कुमार बताया जाता है।