पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के मनकौरा गांव में खेत पटाने गए एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर बेलछी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि 45 वर्षीय कन्हैया सिंह पटवन के लिए अपने खेत पर गये जहाँ बिजली का नंगा तार गिरा हुआ था। जिसके चपेट में आने पर घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी। आसपास में घांस काट रहे मजदूरों ने जब हल्ला किया, हल्ला सुनने के बाद जबतक लोग इकट्ठा होते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!