पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के कर्पूरी सभागार में रविवार को जदयू नेता व राजनीतिक सलाहकार अनवेश कुमार चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए लोगों को पटना में मनाए जा रहे जननायक कर्पूरी जयंती शताब्दी समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया तथा कर्पूरी जी की सिद्धांतो एवं आदर्शों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस बार यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में भेटेनरी कॉलेज परिसर में 24 जनवरी को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए वे बाढ़ अनुमंडल के कई प्रखंडों में घूम घूमकर निमंत्रण दिया।

उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार लोग मेरे नेतृत्व में पटना जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई करने का काम किया और जब उन्हें मौका मिला तब उन्होंने पिछड़ों अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की। बता दें कि अनवेष कुमार चौधरी पूर्व के बाढ़ लोकसभा के सांसद रह चुके स्वर्गीय विश्वमोहन चौधरी के पौत्र है।

By LNB-9

error: Content is protected !!