बाढ़ में 100% आईटीसी के माध्यम से कर की चोरी करने वाले व्यवसायियों एवं ठेकेदार के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। वाणिज्य कर विभाग बिहार (पटना) के निर्देश पर मुहम्मद असदुज्जमा, राज्यकर संयुक्त आयुक्त, बाढ़ अंचल के नेतृत्व में शनिवार को वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों की टीम द्वारा बाढ़ के अंतर्गत अवस्थित कुमार ट्रेडर्स के यहां औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचा। परंतु व्यवसाई का प्रतिष्ठान बंद पाया गया। कुमार ट्रेडर्स सिगरेट एवं टोबैको प्रोडक्ट्स का व्यवसाय का कारोबार करते हैं और कई वर्षों से कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसलिए इनपर 100% आईटीसी का लाभ लेते हुए कर अपवंचना जीएसटी की चोरी करने का आरोप तय हुआ है। बंद प्रतिष्ठान के कारण जब औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्य कर सहायक आयुक्त अजय कुमार पंडित, रवि कुमार सिंह तथा मोहम्मद इरफान ने व्यवसाई के निबंधन में अंकित मोबाइल नंबर पर फोन कर संबंध स्थापित करने की कोशिश की गई, तो वह नंबर वर्किंग में नही पाया गया। अन्य कई प्रयास करने के बाद भी जब करदाता निरीक्षण स्थल पर नही पहुंचे, तो करदाता के प्रतिष्ठान को मुहरबंद कर दिया गया है, तथा अगली कार्रवाई तक मुहरबंद रखने का ही निर्णय लिया गया।