नेशनल ब्यूरो, LNB-9 | कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने आधिकारिक पदभार संभालने से पहले बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही समता स्थल और शक्ति स्थल का भी दौरा किया। खड़गे सुबह 10.30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में अपना पदभार संभाला ।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस का अध्यक्ष पद औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं।

इस दौरान वह काफी भावुक दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूर का बेटा आज अध्यक्ष बना है। उन्होंने कहा कि सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए काफी भावुक पल है।
खड़गे ने कहा कि आज इस अवसर पर कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता की तरफ से सोनिया गांधी जी के बहुमूल्य योगदान के प्रति मैं हृदय से आभार प्रकट करना चाहूंगा। आपने कांग्रेस को रात-दिन एक करके संभाला है और आपके नेतृत्व में 2 बार UPA की सरकार बनी।

By LNB-9

error: Content is protected !!