पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा बाजार में काम करने वाले एक युवक बेढ़ना के फोरलेन के पास बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा हेतु लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि रमेश कुमार नामक शख्स सक्सोहरा में वेल्डिंग का काम करता है तथा वह सकसोहरा से काम करके घर जलगोविंद लौट रहा था। तभी बेढ़ना के फोरलेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।