पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के रैली गांव के करीब 7-8 लोग समस्तीपुर जिला के भीठान के कुआं गांव में ईंट-भट्ठे पर काम करने के लिए गए थे। लेकिन ईंट-भट्ठा का मालिक उनसे काम कराकर मजदूरी देने से अब इनकार कर रहा है।

रैली गांव की गायत्री देवी ने बताया कि जब हमलोग काम करने के लिए वहां गए, तो ईंट भट्ठे का मालिक सुरेंद्र यादव ने कहा कि तुमलोग कमाओ, हफ्ते या 15 दिन में मजदूरी का पैसा दिया जाएगा। शुरुआती दौर में एक दो सप्ताह पैसा भी दिया और खाना-खोराकी भी ठीक दिया। लेकिन फिर बाद में हफ्ता-15 दिन में पैसा मांगने पर मालिक बोला कि तुमलोग पैसे का चिंता मत करो, एक ही बार दे देंगे। तुमलोग काम करो। फिर काम करते-करते जब 3 महीना हो गया, तो मालिक पैसा देने से इनकार कर रहा है। न तो मजदूरी दिया, न ही कमीशन दिया। सुरेंद्र यादव मजदूरों को डंडे से मारता-पीटता भी था, जिसके डर से हमलोग वहां काम करना नही चाहते थे। हमलोग ईंट भट्ठे पर ईंट पारने का काम करते थे।

वहीं दूसरी तरफ कन्हैया कुमार, जो कि लेबर को वहां काम करने के लिए ले गया था, उसने बताया कि पैसा मांगने पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि जाओ पैसा नही देंगे, जो करना है सो कर लेना और हमलोगों का खाना-खोराकी और जलावन सब बंद कर दिया और भेज दिया। इस संबंध में भीठान थाने में लिखित शिकायत दिए हैं। अब बाढ़ थाने में लिखित शिकायत किया जायेगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!