पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गाँव मे एक किराना दुकानदार के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत पीड़ित की माँ गीता देवी के द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के किराना दुकान पर तीन लोग गाली गलौज करते हुए पहुंचे। गाली का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा पीड़ित के साथ पिटाई की गयी। हो-हल्ला की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तब आरोपियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गयी है।