पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट स्टेज 1 की इकाई 2 के 660 मेगावॉट का केंद्रीय मंत्री विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा भारत सरकार आरके सिंह के द्वारा आज लोकार्पण किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक आसीत सेन, बाढ़ के विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानू तथा एनटीपीसी के कई पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ डॉक्टर कुंदन कुमार, बाढ़ के एएसपी भारत सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक आसीत सेन के द्वारा डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार, बाढ़ विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। सम्मान कार्यक्रम के बाद उन्होंने एनटीपीसी के तरफ से स्मृति चिह्न केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को प्रदान किया गया।
बता दें कि बिहार को कुल 7 हजार मेगावॉट बिजली की आवश्यकता है, जिसमें लगभग 6 हजार 700 मेगावॉट विद्युत एनटीपीसी के द्वारा आपूर्ति की जाती है। इस 660 मेगावॉट की विद्युत इकाई के लोकार्पण के साथ ही बाढ़ एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 2640 मेगावॉट हो गई है। जबकि प्रस्तावित योजना 3300 मेगावॉट की है। भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 तक शेष इकाई का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एनटीपीसी भारत में सबसे ज्यादा विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!