पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के डाक बंगला में भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अरविंद केजरीवाल के दो दिनों बाद इस्तीफ़ा की घोषणा पर बोले कि अरविंद केजरीवाल सबसे बड़ा ड्रामेबाज़ है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ये पहले मुख्यमंत्री हैं जो जेल में रहकर सरकार चला रहे थे।
आज तक कोई भी मुख्यमंत्री चाहे वह लालू यादव हो या कोई अन्य , किसी ने भी ऐसा काम नहीं किया। उन्होंने केजरीवाल को बहुत बड़ा ड्रामेबाज़ कहा।वहीं उन्होंने राजद का पटना में हल्ला बोल रैली पर कहा कि बाढ़ और मोकामा में राजद के शासन काल में शाम के बाद कोई घर से बाहर निकलने से डरता था।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में आपसी विवाद और जमीनी विवाद को लेकर घटनाएं सामने आ रही है जो लालू राज की तुलना में बहुत कम है। ये बाते उन्होंने बाढ़ में भाजपा सदस्यता अभियान तहत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कही। वहीं इस बैठक के बाद उन्होंने अनंत सिंह से मुलाकात की तथा अपने क्षेत्र के दौरे पर निकल गए।