pexels-photo-4031867.jpegPhoto by Edward Jenner on <a href="https://www.pexels.com/photo/concept-of-covid-19-in-red-background-4031867/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल एक बार फिर से कोविड-19 के तीसरे लहर की चपेट में आने लगा है। करीब दो-तीन महीना पहले तक कोविड-19 के जांच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला था, लेकिन 2 दिनों से अनुमंडल अस्पताल के जांच के दौरान कोविड-19 के दो पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि कोरोना का ये पुराना ही वैरिएंट है।

ओमिक्रोन कोविड-19 के तीसरे फेज के आने की आशंका से अस्पताल प्रबंधन भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। अनुमंडल अस्पताल के 48 बेड का आइसोलेशन सेक्शन ऑक्सीजन से लबरेज होकर तैयार है। वही ऑक्सीजन जनरेट मशीन भी अस्पताल के 55 बेड पर ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम करने को तैयार है। वही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लगातार लोगों को कोविड-19 का जांच कराए जाने के साथ-साथ लगातार हाथ की सफाई 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी का संदेश भी दिया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!