बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में झपट्टा मारकर रुपए लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कोढ़ा लुटेरा गैंग के दो सदस्य को बाढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकल, चार मोबाइल, मोटरसाइकल लौक खोलकर चोरी करने का मास्टर चाभी, हेलमेट एवं एक अन्य नंबर प्लेट भी बरामद किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले धनावाँ मुबारकपुर गाँव अकलेश कुमार, स्टेट बैंक बाढ़ से 2 लाख रुपया की निकासी कर ई-रिक्शा खरीदने जा रहे थे, तभी एएनएस कॉलेज मोड़ के पास दो अपराधी झपट्टा मारकर 2 लाख रुपए से भरा झोला लेकर चंपत हो गया था। इसी तरह मोकामा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए की छिंतई इसी के द्वारा की गयी थी। तभी वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में इस घटना के उद्भेदन के लिए और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया।

सीसीटीवी फूटेज और आसूचना संकलन तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उनलोगों की पहचान कर ली गयी थी और बाढ़ पुलिस द्वारा उनपर नज़र रखी जा रही थी। शनिवार को एसबीआई के आसपास उन्हे अन्य घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से घूमते देखा गया। तभी उन्हें अपाची मोटरसाइकल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इन अपराधियों की पहचान सुजीत ग्वाला एवं अशोक सिंह के रूप में की गयी है, जो कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

By LNB-9

error: Content is protected !!