पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा स्थित महंत राम नारायण पूरी +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के कैंपस में युवकों द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट के बॉल से विद्यालय छात्रावास टाइप 4 के सुरक्षाकर्मी धनंजय कुमार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि क्रिकेट का बॉल उनके चेहरे पर लगा है, जिससे चेहरा सूज गया है।

उनकी निजी क्लीनिक में प्राथमिक चिकित्सा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के कैंपस में शाम होते ही कुछ मनचले युवक जबरन खेलने के लिए कैंपस में घुस जाते है। जिससे कई बार विद्यालय में काम कर रहे शिक्षक कर्मचारी व छात्र छात्राएं घायल हो जाते हैं। हालांकि विद्यालय प्रशासन के द्वारा कैंपस में क्रिकेट खेलने के लिए मना किया गया है, लेकिन वे मना करने के बावजूद कैंपस में घुस जाते हैं। बता दें कि विद्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भी स्थित है, जिसके सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी धनंजय कुमार नियुक्त है।