पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना रामपुर टोला की एक लड़की सोनी कुमारी से क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने का झांसा देकर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधी ने 72,810 रुपए की ठगी कर ली। इसी प्रकार उसी के एसबीआई अकाउंट से लगभग 39 हजार भी निकाल लिए गए। इस बाबत बाढ़ थाने में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया है कि क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने हेतु अज्ञात साइबर अपराधी ने फोन किया। उसके बाद जैसे जैसे अपराधी के द्वारा कहा गया, वैसे करने पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से उक्त राशि निकाल ली गई। उसी प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से भी रुपए निकाले गए। बता दें कि बाढ़ अनुमंडलीय क्षेत्र में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है।