पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बाढ़ खनन मंत्री रामानंद यादव पहुँचे, जहाँ से मोकामा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कई गांवों का दौरा किया। वे रामनगर, गोसाईं गांव, त्रिमूहान आदि सहित कई गांव का दौरा किया तथा नीलम देवी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। इस अवसर पर बाढ़ जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव, राजद नेता रणवीर कुमार सिंह, शिवकुमार यादव, उमेश यादव सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता शामिल रहे।