बाढ़। बिहार सरकार के द्वारा किसानों को सरकारी दामों पर खाद मुहैया कराने की हरसंभव बात की तो जाती है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला सकसोहरा बाजार के पुल की पास की है, जहां शुक्रवार के दिन खाद विक्रेताओं के द्वारा ₹266 की जगह ₹330 में किसानों को खाद मुहैया कराया गया, जिसके लिए भी किसान के द्वारा मारामारी चल रही थी। डीलर के द्वारा नालंदा और पटना जिला दोनों किसानों को अल्टरनेट तरीके से खाद की आपूर्ति की जा रही थी। किसानों ने ₹330 लेने की बात कही। वहीं दुकानदार से पूछे जाने पर झूठ बताते हुए ₹270 लेने की बात क्यों बोलते नजर आए? इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!