बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल में खाद की कमी को लेकर यहाँ के किसान लगातार परेशानी झेल रहे हैं। एक तरफ़ खाद की भारी क़िल्लत हो रही है तो दूसरी तरफ खाद ऊँची कीमत पर मिल रही है। रविवार को बड़ी संख्या में किसान खाद लेने दुकानों में पहुँचे जहाँ अफरा तफरी तथा आपाधापी देखने को मिली। हो- हल्ला के बीच खाद लेने के लिए मारा- मारी की स्थिति बन गयी। कई किसानों की शिकायत है कि सुबह से लाइन में लगे हुए व्यक्ति को एक बोरी खाद भी नसीब नहीं हुआ। वहीं कुछ किसानों का आरोप है कि खाद दुकानदार खाद के उचित मूल्य से अधिक में खाद दिया जा रहा है।

इस बात की शिकायत जब बाढ़ के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर डांट फटकार लगाई और किसानो को उचित मूल्य पर खाद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। विदित हो कि पिछले कई महीनों से खाद की क़िल्लत को लेकर किसान बहुत परेशान हैं। सरकार द्वारा खाद की कमी को दूर करने का आश्वासन तो दिया जाता रहा है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!