बाढ़ अनुमंडल के रैली पंचायत के वार्ड नं 7 में गली के बीच मे नाला बनाने के बाद खुला छोड़ दिया गया है। जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छोटी गली में बिना ढक्कन का नाला छोटे वाहनों के संचालन में भी दिक्कतें पहुंचा रही है। दूसरी तरफ नाला खुला रहने के कारण गंदे पानी से पैदा होने वाले बीमारी के कीटाणु पनप सकते हैं तथा लोगों को बीमार कर सकते हैं। इतना ही नहीं रात्रि के समय इस रास्ते से आने जाने वाले लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से नाला खुला हुआ है, दोनो तरफ ढलाई तो किया गया है लेकिन नाले का ढक्कन नहीं लगाया गया है। जिसके कारण लोगों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। हालांकि इस बाबत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गई है लेकिन स्थिति जस का तस है।